नेल्सन मंडेला पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Nelson Mandela Quiz in Hindi

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score


नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) विश्व इतिहास के उन महान नेताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने नस्लभेद (Apartheid) के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया था और मानवता के लिए एक नई मिसाल कायम की थी। नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने और महात्मा गांधीके बाद विश्व में अहिंसा और समानता के सबसे बड़े प्रतीक माने जाते हैं। यदि आप उनके जीवन, विचारों और संघर्ष से जुड़े तथ्यों को जानना चाहते हैं, तो यह यह पोस्ट इस में दिए गए MCQ आप के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होंगे क्यूँ की हमने इसे आपके लिए बहोत ही शानदार तरीके से तैयार किया है।

आपको हमारी इस क्विज़ में नेल्सन मंडेला जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं, उनके राजनीतिक सफर, उनके द्वारा झेले गए संघर्षों और उनके ऐतिहासिक भाषणों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं।

मुख्य बिंदु: नेल्सन मंडेला जी का जन्म 18 जुलाई साल 1918 को दक्षिण अफ्रीका के मवेजो गाँव में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 27 वर्ष जेल में बिताए, केवल इसलिए कि वे समानता और स्वतंत्रता के पक्षधर थे, बस इसी बात की उन्हें सज़ा दी गई थी। साल 1994 में वे दक्षिण अफ्रीका के पहले लोकतांत्रिक राष्ट्रपति बने और “Rainbow Nation” की अवधारणा को पूरी दुनिया के सामने रखा। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने नस्लभेद जैसी काली छाया से मुक्त होकर लोकतंत्र की राह अपनाई, उनके इस प्रयास से हर किसी को बाबरी का हदिकर प्राप्त हुआ।

उनके योगदान के सम्मान में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize)  से भी सम्मानित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने हर साल 18 जुलाई को “Nelson Mandela International Day”  के रूप में घोषित किया है, ताकि लोग उनके आदर्शों शांति, मानवता और न्याय को याद रख सकें।

dailyiqdose.in की यह क्विज़ खासतौर पर छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों और इतिहास प्रेमियों के लिए तैयार की गई है, साथ ही सामान्य ज्ञान (GK) में रूचि रखने वालों के लिए भी लाभदायक साबित होगी। हर प्रश्न के साथ सही उत्तर दिया गया है ताकि आप अपने ज्ञान का परीक्षण कर सकें और नेल्सन मंडेला जी के जीवन से प्रेरणा ले सकें।

यह प्रश्नोत्तरी न केवल आपके General Knowledge (GK) को मजबूत करेगी, बल्कि UPSC, SSC, Railway, Defence, State Exams और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

क्योंकि मंडेला कहते हैं... Education is the most powerful weapon which you can use to change the world

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने