IMF पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | International Monetary Fund MCQs in Hindi

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, International Monetary Fund (IMF) की स्थापना 27 दिसंबर 1945 को ब्रेटन वुड्स सम्मेलन (1944) के परिणामस्वरूप की गई थी, इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी., (अमेरिका) में स्थित है।

IMF का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक वित्तीय स्थिरता बनाए रखना है, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा सहयोग को बढ़ावा देना है और सभी सदस्य देशों को भुगतान संतुलन संकट से उभरने में सहायता प्रदान करना है।

भारत भी इस संगठन का हिस्सा है, भारत 1947 में IMF का सदस्य बना था और अब तक यानी 2025 तक है।

IMF में कुल 190 सदस्य देश शामिल हैं और इस संगठन की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा हैं।

IMF की सहायता सदस्य देशों को “ऋण” (Intrest) के रूप में दी जाती है, जिससे उन देशों की आर्थिक स्थिति को स्थिर किया जा सके।

IMF का विशेष आहरण अधिकार (SDR) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा आरक्षित प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग भी है।

IMF और विश्व बैंक दोनों संस्थान मिल कर गरीबी उन्मूलन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करते हैं।

यह पोस्ट 20 MCQ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, NDA, NET, State PSC आदि के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

___________________________________

 Daily IQ Dose – आपका दैनिक ज्ञान साथी

DailyIQDose.in  पर आप पाएंगे रोज़ाना ताज़ा और रोचक ज्ञान। हमारी वेबसाइट में शामिल हैं करंट अफेयर्ससामान्य ज्ञानइतिहासभूगोलविज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आदर्श है। यहाँ आसान भाषा में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती हैजिससे आप ज्ञान बढ़ा सकते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। Daily IQ Dose आपके ज्ञान को दैनिक रूप से ताज़ा रखने और तैयारी को प्रभावी बनाने का एक भरोसेमंद स्रोत है|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने