UNDP पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | United Nations Development Programme MCQs in Hindi

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score


संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)  की स्थापना साल 1965 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर में गरीबी उन्मूलन, समानता, और सतत विकास को बढ़ावा देना है।

इस संगठन का मुख्यालय न्यूयॉर्क (अमेरिका) में स्थित है।

अचिम स्टेनर (Achim Steiner) 2025 तक इसके वर्तमान प्रशासक हैं।

UNDP हर वर्ष प्रसिद्ध Human Development Report (HDR)  प्रकाशित करता है, जिसमें मानव विकास सूचकांक (HDI)  के आधार पर देशों की रैंकिंग दी जाती है, इस रिपोर्ट को दुनिया के ज़्यादातर देश और लोग सही आधार मानते हैं।

UNDP का आदर्श वाक्य “Empowered Lives, Resilient Nations” है, जिससे लोगों को सशक्त बनाकर राष्ट्रों को मजबूत करने की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है। भारत सहित कुल 170 से अधिक देशों में यह उपस्थित है।

यह संगठन सतत विकास लक्ष्यों (SDGs)  को हर हाल में पूरा करने में सदस्य देशों की सहायता करता है।

यह प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें UNDP के इतिहास, उद्देश्यों, और रिपोर्टों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।

___________________________________

 Daily IQ Dose – आपका दैनिक ज्ञान साथी

DailyIQDose.in  पर आप पाएंगे रोज़ाना ताज़ा और रोचक ज्ञान। हमारी वेबसाइट में शामिल हैं करंट अफेयर्ससामान्य ज्ञानइतिहासभूगोलविज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आदर्श है। यहाँ आसान भाषा में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती हैजिससे आप ज्ञान बढ़ा सकते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। Daily IQ Dose आपके ज्ञान को दैनिक रूप से ताज़ा रखने और तैयारी को प्रभावी बनाने का एक भरोसेमंद स्रोत है|

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने