समय और देशांतर रेखाएँ (Time Zones & Longitudes) पर 20 महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score

देशांतर रेखाएँ (Longitudes) यह  पृथ्वी के उत्तर से दक्षिण दिशा तक खींची गई काल्पनिक रेखाएँ हैं, जो पृथ्वी को 360° में बाँटती हैं। इनमें से 0° देशांतर रेखा को प्रधान मध्यान्ह रेखा (Prime Meridian)  कहा जाता है, जो ब्रिटेन के ग्रीनविच से होते हुए गुजरती है। हमारी पृथ्वी 24 घंटे में 360° घूमती है, इसलिए हर 15° देशांतर के अंतर पर समय में 1 घंटे का अंतर आ जाता है। इस सिद्धांत के आधार पर ही दुनिया में 24 समय क्षेत्र (Time Zones) बनाए गए हैं।

भारत का मानक समय (IST) 82°30′ है जो पूर्व देशांतर पर आधारित है, जो ग्रीनविच समय (GMT) से 5 घंटे 30 मिनट आगे है। भारत में समय की गणना इलाहाबाद (मिर्जापुर के पास) से की जाती है। देश के पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय सबसे पहले होता है, जबकि पश्चिमी छोर गुजरात में सबसे देर से होता है।

इस प्रश्नोत्तरी में ऐसे सवाल शामिल हैं जैसे प्रधान मध्यान्ह रेखा कहाँ से गुजरती है?”, भारत का मानक समय किस देशांतर पर आधारित है?”, पृथ्वी को एक पूरा चक्कर लगाने में कितना समय लगता है?” इत्यादि।

इस पोस्ट में  पोस्ट समय और देशांतर रेखाएँ (Time Zones & Longitudes)  विषय पर आधारित 20 महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत की गई है, जो भूगोल (Geography) के मूल सिद्धांतों को समझने में अत्यंत सहायक साबित होगी। यह विषय न केवल UPSC, SSC, Railway, NDA, CDS, State PSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सामान्य ज्ञान (GK) और तर्कशक्ति को भी बढ़ावा देती है।

यह MCQ सेट विद्यार्थियों को समय क्षेत्र की अवधारणा, देशांतर रेखाओं की गणना और अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (IDL) की समझ विकसित करने में मदद करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने