भूगोल की परिभाषा और शाखाएँ – 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Geography Definition and Branches MCQ in Hindi

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score

भूगोल की परिभाषा और शाखाएँ 

आज की इस पोस्ट में दिए गए MCQ के माध्यम से आप जान सकोगे भूगोल (Geography) की परिभाषा और उसकी प्रमुख शाखाएं क्या क्या है, इसी लिए यह पोस्ट भूगोल (Geography) के विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। इस क्विज में आप को मिलेगा भूगोल के उद्भव, इसके जनक, अध्ययन के क्षेत्र और विभाजनों की जानकारी की सम्पूर्ण जानकारी।

भूगोल को सामान्यतः तीन प्रमुख शाखाओं में बाँटा गया है:-

  1. भौतिक भूगोल: भौतिक भूगोल पृथ्वी की सतह, पर्वत, नदियाँ, जलवायु, मिट्टी और महासागरों का अध्ययन करता है।
  2. मानव भूगोल: मानव भूगोल समाज, जनसंख्या, संस्कृति, आर्थिक गतिविधियों और मानव-पर्यावरण के संबंधों को समझने पर केंद्रित है
  3. क्षेत्रीय भूगोल: एक क्षेत्र कैसे किसी दुसरे या अन्य क्षेत्रों से अलग है, इसके पीछे क्या कारण हो सकते  हैं

इस क्विज में हमने निचे दिए हुए पॉइंट्स को भी कवर किया है , ताकि भूगोल विषय में रुचि रखने वाले हर विद्यार्थी या वेयक्ति को अपने सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

  •  जलविज्ञान (Hydrology),
  • जलवायु विज्ञान (Climatology),
  • जैव भूगोल (Biogeography),
  • राजनीतिक भूगोल (Political Geography), और
  • मानचित्र विज्ञान (Cartography) की गहराई से समझ प्रदान की गई है।

ये सभी प्रश्न SSC, UPSC, NDA, CDS, State PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ सामान्य ज्ञान (GK) में रूचि रखने वालों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी।

पहर एक प्रश्न के साथ चार विकल्प (Option) दिए गए हैं, जिससे आप को विषय समझने में आसानी होगी, यह पोस्ट न केवल परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आपको आप के आस पास मौजूद वातावरण, को समझने में मदद करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने