छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठा साम्राज्य पर 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Chhatrapati Shivaji Maharaj 20 Important MCQ Questions in Hindi

Learn with Daily IQ Dose

Start Quiz

Question of ( ❌ ) Fullscreen
Marks +1  -0.33 Time 

MCQ Result        

Result प्राप्त अंक
Total Questions
Selected Questions
Total Correct Questions
Total Wrong Questions
Skip Questions
Final Persantage %
Final Score


छत्रपति शिवाजी महाराज
भारत के महान योद्धा और आदर्श शासक


छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के सबसे महान योद्धाओं में गिने जाते हैं। शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था। शिवाजी महाराज ने कम उम्र में ही अपनी असाधारण साहस, तेज दिमाग और नेतृत्व क्षमता दिखा दिए थे। उन्होंने ही मराठा साम्राज्य की नींव रखी और भारत में स्वराज का सिर्फ सपना ही नहीं देखा बल्कि उसे साकार भी किया।

________________________________________

मुख्य बिंदु:

शिवाजी महाराज की सबसे खास बात यह थी कि वे अपने लिए नहीं बल्कि जनता के लिए शासन चलाते थे। वे सभी धर्मों का सम्मान करते थे और अपनी प्रजा को परिवार की तरह मानते थे। यही कारण था कि जनता उन पर जान निछावर करती थी। युद्ध के मैदान में उनकी रणनीति, तेज निर्णय और गुरिल्ला युद्धकला (गनिमी कावा) पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस तरीके से उन्होंने बड़ी-बड़ी सेनाओं को भी आसानी से मात दे दी।

________________________________________


शिवाजी महाराज ने करीब 300 किलों का निर्माण किया और कुछ का पुनर्निर्माण किया है, जिनमें रायगढ़, प्रतापगढ़ और सिंहगढ़ सबसे प्रसिद्ध हैं। 

उन्होंने एक मजबूत नौसेना भी तैयार की थी, ताकि समुद्री रास्तों से आने वाले हमलों को रोका जा सके। उस समय भारत में बहुत कम राजाओं ने नौसेना की इतनी महत्ता समझी थी।

________________________________________


सबसे जरूरी बात: शिवाजी महाराज केवल एक योद्धा ही नहीं बल्कि एक आदर्श प्रशासक भी थे। उन्होंने न्याय व्यवस्था, कर प्रणाली और सैन्य व्यवस्था में कई सुधार किए थे। किसानों की मदद की, महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया और किसी भी जाति-धर्म के व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया, और न ही होने दिया।

________________________________________

साल 1674 में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ और वे “छत्रपति” बने। यही वो पल था जो मराठाओं की स्वतंत्रता और स्वाभिमान का सबसे बड़ा क्षण था। उनकी मृत्यु 1680 में हुई, लेकिन उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं।

________________________________________

छत्रपति शिवाजी महाराज एक ऐसे महान नेता थे जिन्होंने स्वतंत्रता, स्वाभिमान और जनता के हक के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनकी दूरदर्शिता, नेतृत्व और बहादुरी आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में बसती है। वे सिर्फ मराठा साम्राज्य के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं।

यही कारण है कि सिर्फ मराठी ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोग उनका सम्मान करते हैं। 

हिंदू हो या मुसलमान, सीख हो या ईसाई, या फिर किसी अन्य धर्म का, आज भी छत्रपति शिवाजी महाराज सबके दिलों में बसते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने